Ranchi: मनरेगा में आउटसोर्सिंग बंद होगा. साथ ही संविदा पर नियुक्त मनरेगा कर्मचारी 65 साल की उम्र तक काम कर सकेंगे. तीन दिसंबर को होने वाली झारखंड रोजगार गारंटी परिषद की बैठक में इससे संबंधित फैसला होने की उम्मीद जतायी जा रही है. झारखंड ग्रामीण रोजगार गारंटी परिषद की बैठक तीन दिसंबर को प्रोजेक्ट भवन में होगी. राज्य के मुख्यमंत्री इस परिषद के अध्यक्ष होते हैं. लेकिन कल होने वाली इस बैठक की अध्यक्षता ग्रामीण विकास मंत्री करेंगी.
बैठक में मनरेगा कर्मचारियों से जुड़े कई महत्वपूर्ण मामलों में फैसला होने की संभावना है. मनरेगा में आउटसोर्सिंग के सहारे कर्मचारियों से काम लेने की परंपरा बंद करने का फैसला किये जाने की संभावना है. इससे कंप्यूटर ऑपरेटर सहित अन्य पदों पर आउटसोर्सिंग के सहारे नियुक्त कर्मचारियों को मानदेय का भुगतान सरकार अपने स्तर से करेगी.
साथ ही आउटसोर्सिंग कंपनियों को सरकार द्वारा किये जाने वाले भुगतान और कंपनी द्वारा कर्मचारियों को किये जाने वाले भुगतान में अंतर की राशि से इन कर्मचारियों के लिए कल्याणकारी योजाएं चलायी जायेंगी. कल होने वाली इस बैठक में संविदा पर नियुक्त मनरेगा कर्मचारियों को 65 साल की उम्र तक काम करने का फैसला किये जाने की संभावना है.
इससे संविदा पर नियुक्त 6000 से अधिक कर्मचारियों को लाभ मिलेगा. बैठक में बर्खास्त मनरेगा कर्मियों के मामले की सुनवाई का अधिकार मनरेगा आयुक्त को दिये जाने की उम्मीद है. फ़िलहाल यह अधिकार प्रमंडलीय आयुक्त के पास है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment