Search

नवादा में फेरीवाले की पीट-पीटकर हत्या

Navada : बिहार के नवादा जिले के रोह थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. परिवार पालने के लिए गांव-गांव फेरी लगाकर कपड़ा बेचने वाले व्यापारी की कुछ लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. 

 

घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है. मृतक की पहचान नालंदा जिले के लेहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत गगनडीह मोहल्ला निवासी मोहम्मद अतहर हुसैन (40) के रूप में हुई है.

 

घटना 5 दिसंबर की है. अतहर डुमरी गांव से फेरी कर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान भट्टा गांव के कुछ युवकों ने उन्हें रोक लिया. उनका सामान छीन लिया. शुरुआत में मारपीट हुई और फिर यह हिंसा धीरे-धीरे हैवानियत में बदल गई.

 

पीड़ित लगातार उन लोगों से जान की भीख मांगता रहा पर वो न रुके. उन लोगों लोगों ने लोहे की रॉड से उन पर हमला किया. अतहर मदद की गुहार लगाते रहे पर किसी ने उनकी मदद नहीं की. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई.

 

मौत से पहले दिए बयान में अतहर ने बताया कि हमलावरों ने उनके सीने पर चढ़कर छलांग लगाई, लोहे की रॉड से पैरों पर वार किया, जिससे एक पैर टूट गया. इतना ही नहीं, उनके कपड़े तक उतरवा दिए गए और लगातार मारपीट की गई.

 

परिजनों का आरोप है कि हमलावरों ने गर्म लोहे की रॉड से उनके शरीर के कई हिस्सों को दाग दिया. उंगलियां और हाथ तोड़ दिए गए. देखते ही देखते हमलावरों की संख्या बढ़ती चली गई और 15 से 20 लोग इस बर्बरता में शामिल हो गए.

 

घंटों तक अतहर सड़क किनारे तड़पते रहे. काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल अतहर को नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत नाजुक होने पर उन्हें बिहारशरीफ सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां शुक्रवार देर रात उन्होंने दम तोड़ दिया. 

 

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपितों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों की पुष्टि की जाएगी.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp