Ranchi : डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, रांची के स्नातकोत्तर अंग्रेज़ी विभाग द्वारा आज सेमेस्टर-III के छात्र अभिषेक कुमार को उनके उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया. अभिषेक कुमार ने हाल ही में 5 से 10 जनवरी 2026 के बीच चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में आयोजित अखिल भारतीय अंतर-विश्वविद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता 2025–26 में कांस्य पदक जीतकर
विश्वविद्यालय का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है.सम्मान समारोह के दौरान विभागाध्यक्ष डॉ. विनय भरत ने अभिषेक कुमार को बधाई देते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम हैं, बल्कि समाज को जोड़ने का भी कार्य करते हैं.
उन्होंने स्वामी विवेकानंद के प्रसिद्ध कथन का उल्लेख करते हुए कहा कि जीवन में ऊंचे लक्ष्य प्राप्त करने के लिए केवल पुस्तकीय ज्ञान ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि खेलों को अनुशासन और निष्ठा के साथ अपनाकर भी श्रेष्ठता हासिल की जा सकती है.
डॉ. भरत ने कहा कि स्वस्थ शरीर से ही स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता है, और वही स्वस्थ मस्तिष्क समाज के लिए सृजनात्मक ऊर्जा उत्पन्न करता है. उन्होंने इस बात पर विशेष बल दिया कि वर्तमान समय में खेल केवल एक विकल्प नहीं, बल्कि एक आवश्यकता बन चुके हैं.
साथ ही उन्होंने आश्वस्त किया कि अंग्रेज़ी विभाग सदैव खिलाड़ी विद्यार्थियों के साथ खड़ा रहेगा और उन्हें विभाग स्तर से हरसंभव शैक्षणिक सहयोग एवं सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.इस अवसर पर विभाग के शिक्षक डॉ. पियूषबाला, सुमित मिंज, दिव्या प्रिया, कर्मा कुमार, मोहम्मद दिलशाद, साथी खिलाड़ी मोहित तथा विभागीय कर्मचारी संदीप टोप्पो उपस्थित थे. विभाग के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने अभिषेक कुमार की इस उपलब्धि की सराहना करते हुए इसे पूरे विश्वविद्यालय के लिए गर्व का क्षण बताया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment