Search

डोरंडा थाना के सब इंस्पेक्टर पर वकील के साथ गाली गलौज का आरोप

Ranchi : राजधानी रांची के डोरंडा थाना परिसर में सोमवार सुबह उस वक्त स्थिति तनावपूर्ण हो गई जब एक पुलिस अधिकारी द्वारा सिविल कोर्ट के अधिवक्ता के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार का मामला सामने आया. 

 

पीड़ित अधिवक्ता ने वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) को पत्र लिखकर आरोपी अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई और थाने की CCTV फुटेज सार्वजनिक करने की मांग की है.

 

रांची सिविल कोर्ट के अधिवक्ता कृष्ण मोहन सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि आज सुबह लगभग 10:30 बजे वे एक सूचना आवेदन की प्रगति जानने के लिए डोरंडा थाना पहुंचे थे. उनके साथ उनकी बहन भी मौजूद थीं.

 

जब उन्होंने जानकारी मांगी तो वहां तैनात सब इंस्पेक्टर आजाद अंसारी ने सहयोग करने के बजाय उनके साथ अभद्र व्यवहार शुरू कर दिया और गाली-गलौज की और धक्का-मुक्की भी की.

 

जब अधिवक्ता ने अपनी पहचान बताई, तो आरोप है कि आजाद अंसारी ने उन्हें धमकाते हुए कहा कि तुम्हारी वकालत यहां निकाल देंगे. अधिवक्ता ने रांची एसएसपी से इस मामले में तत्काल संज्ञान लेने का अनुरोध किया है.

 

उन्होंने मांग की है कि घटना के समय की ऑडियो और वीडियो फुटेज की जांच की जाए और दोषी पुलिस अधिकारी पर उचित कानूनी एवं अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए ताकि आम जनता का पुलिस प्रशासन पर विश्वास बना रहे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp