Ranchi : झारखंड सचिवालय सेवा संघ की पहल पर ट्राई एनजीओ के सहयोग से सचिवालय परिसर में दो दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है. यह शिविर सचिवालय कर्मियों एवं उनके परिजनों के स्वास्थ्य परीक्षण और जागरुकता को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया गया है.
आयोजन के तहत 18 दिसंबर को प्रोजेक्ट भवन में तथा 19 दिसंबर को नेपाल हाउस में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जाएगा. दोनों ही दिन शिविर का समय सुबह 10.30 बजे से अपराह्न 4 बजे तक निर्धारित है. शिविर में विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य जांच के साथ चिकित्सकीय परामर्श भी उपलब्ध कराया जाएगा.
सचिवालय सेवा संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य कर्मियों में स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता बढ़ाना और निवारक स्वास्थ्य देखभाल को प्रोत्साहित करना है, ताकि समय रहते बीमारियों की पहचान हो सके और बेहतर जीवनशैली अपनाई जा सके.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment