Search

'लहू बोलेगा' संगठन का अनोखी पहल, रक्तदाताओं को मिला छाता सम्मान

रक्तदाताओं को सम्मानित करने की अनूठी परंपरा


संवाददाता 


Ranchi: राजधानी रांची के सक्रिय स्वैच्छिक रक्तदान संगठन 'लहू बोलेगा' ने एक बार फिर एक सराहनीय पहल की है. बरसात के मौसम को देखते हुए संगठन ने रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए छाता वितरण किया है.

 

 

सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार के हाथों हुआ वितरण

 

इस मौके पर रांची के सिविल सर्जन एवं 'लहू बोलेगा' के संरक्षक डॉ प्रभात कुमार ने सदर अस्पताल परिसर स्थित सिविल सर्जन कार्यालय में युवाओं को छाता भेंट किया. छाता प्राप्त करने वाले सभी रक्तदाता 20 वर्ष से कम आयु के अर्ली एजर्स युवा थे.

 

500 छाता का होगा वितरण

 

संगठन ने जानकारी दी कि पूरे मानसून सीजन में कुल 500 छातें रक्तदाताओं, रक्तदान आयोजकों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के बीच वितरित की जाएंगी. यह वितरण सरकारी ब्लड बैंकों में रक्तदान करने वालों को किया जाएगा.

 

रक्तदान को लेकर सजग हैं युवा

 

इस कार्यक्रम में शामिल अर्ली 20 एजर्स रक्तदाता – मो. सुफियान, मो. रियान, अब्दुल काबीर, अबू रेहान और जमील गद्दी जैसे युवा रक्तदान के प्रति अपने दायित्व को बखूबी निभा रहे हैं.

 

सामाजिक सरोकारों ने पेश की मिसाल

 

'लहू बोलेगा' के प्रमुख नदीम खान ने कहा कि यह अभियान  रक्तदान को बढ़ावा देता है, बल्कि समाज में रक्तदाताओं के प्रति सम्मान और जागरूकता का भी संदेश देता है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp