Search

कांग्रेस ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- टैक्स के पैसे का हो रहा है दुरुपयोग

Ranchi: प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा शासित राज्यों में भ्रष्टाचार चरम तक पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि हर बार जब कोई पुल गिरता है, हर बार जब कोई सड़क बह जाती है, हर बार जब कोई ट्रेन पटरी से उतरती है, तो यह सिर्फ निर्माण की असफलता नहीं है, बल्कि एक संगठित लूट है जो आपकी जेब से हो रही है.
 
 
 

टैक्स के पैसे का दुरुपयोग

 
 
राकेश सिन्हा ने कहा कि मोदी सरकार का जवाब इन समस्याओं के समाधान के लिए टैक्स बढ़ाना है. उन्होंने सवाल किया कि यह पैसा जा कहां रहा है? सरकारें टैक्स इसलिए लेती हैं कि आपको मिले - सड़कें, पुल, अस्पताल, बिजली, पानी. लेकिन भाजपा सरकार में यह पैसा जाता है भ्रष्ट नेताओं की जेब में, सरकारी कमीशनखोरों की तिजोरी में और प्रचार की चमकदार होर्डिंग्स में.
 
 

झारखंड में भी घोटाले के उदाहरण

 
 
राकेश सिन्हा ने कहा कि झारखंड में भी घोटाले के कई उदाहरण भाजपा के कार्यकाल में राज्य की जनता ने देखा है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है और जनता के पैसे का दुरुपयोग हो रहा है.
 

भाजपा शासित राज्यों में भ्रष्टाचार के कई उदाहरण गिनाए

 
• गुजरात: जूनागढ़ में नया पुल उद्घाटन से पहले ही ढह गया.
• राजकोट: नेशनल हाइवे बारिश में धंस गया.
• दिल्ली: ₹15,000 करोड़ से बना प्रगति मैदान अंडरपास फिर डूब गया.
• उत्तराखंड: टनकपुर-पिथौरागढ़ हाइवे का हिस्सा नदी में समा गया.
• बिहार: पिछले 5 साल में 12 पुल गिर चुके हैं.
• छत्तीसगढ़: बलरामपुर में हाल ही में बना एनएच बारिश में बह गया.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp