Search

रांची RINPAS में अकाउंट्स ऑफिसर पद पर वॉक-इन इंटरव्यू 2 फरवरी को

Ranchi : रांची तंत्रिका मनोरोग एवं संबद्ध विज्ञान संस्थान रिनपास, कांके में अकाउंट्स ऑफिसर के पद पर संविदा नियुक्ति के लिए वॉक-इन इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा. यह वॉक-इन इंटरव्यू 2 फरवरी 2026 को अपराह्न 3 बजे से रिनपास परिसर, कांके, रांची में होगा.

 

इस पद के लिए वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जो महालेखाकार कार्यालय या वित्त विभाग, झारखंड सरकार से अकाउंट्स ऑफिसर, ऑडिट ऑफिसर या समकक्ष पद से सेवानिवृत्त हो चुके हों. अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 63 वर्ष से कम होनी चाहिए. डबल एंट्री सिस्टम ऑफ अकाउंटिंग का ज्ञान रखने वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी.

 

नियुक्ति झारखंड सरकार के नियमों के अनुसार पूर्णतः संविदा आधार पर की जाएगी. चयनित अभ्यर्थी को वित्त विभाग, झारखंड सरकार के प्रावधानों के अनुसार मासिक मानदेय दिया जाएगा.

 

इंटरव्यू के दिन अभ्यर्थियों को अपना बायोडाटा, एलपीसी, पेंशन बुक सहित सभी आवश्यक दस्तावेजों की हार्ड कॉपी लेकर 2.30 बजे तक संस्थान में उपस्थित होना अनिवार्य है. यदि अभ्यर्थी वर्तमान में किसी संगठन में कार्यरत हैं, तो उन्हें अनापत्ति प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करना होगा.

 

अभ्यर्थी चाहें तो अपना बायोडाटा 30 जनवरी 2026 की शाम 5 बजे तक [directorinpas@gmail.com] या [director-rinpas@jharkhandmail.gov.in] ईमेल आईडी पर अग्रिम रूप से भेज सकते हैं.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp