Palamu : डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन पर कई घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. स्टेशन के फुटओवर ब्रिज की छत पर गुरुवार की सुबह एक युवक चढ़ गया. उसे नीचे उतरने के लिए जीआरपी जवानों को कई घंटों तक मशक्कत करनी पड़ी.
भाई से बिछड़ गया था युवक
जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के राजगढ़ का रहने वाला मांगीलाल बीते कुछ दिनों से औरंगाबाद में मजदूरी कर रहा था. वह अपने भाई के साथ मेदिनीनगर रेलवे स्टेशन पर आया था. जहां वह अपने भाई से बिछड़ गया.
बहला फुसलाकर युवक को नीचे उतारा
इस संबंध में जीआरपी थाना प्रभारी सतीश कुमार पांडेय ने बताया कि प्रथम दृष्टया युवक मनोरोगी प्रतीत हो रहा है. युवक को नीचे बुलाने का अथक प्रयास किया. लेकिन वह नीचे नहीं उतरा. इसके बाद जीआरपी सब इंस्पेक्टर सुरेश पासवान ऑटो चालकों की मदद से ब्रिज पर चढ़े और युवक को बहला फुसलाकर नीचे उतारा.
परिजनों से संपर्क करने की कोशिश
इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि युवक के पास से एक मोबाइल बरामद किया गया है. हालांकि वह स्विच ऑफ है. उसके द्वारा बताए गए नंबर पर परिजनों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है, ताकि उसे उसके घर भेजा जा सके.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment