Ranchi : रातू थाना स्थित हुरहुरी में लॉरेंस स्कूल के पास मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां 20 वर्षीय युवक कुएं में डूब गया. घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई. स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत कर करीब दो घंटे बाद युवक का शव को कुएं से बाहर निकाला.
घटना की सूचना पाकर रातू थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दो घंटे तक चला रेस्क्यू
घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए. रस्सी और अन्य साधनों की मदद से लोग कुएं में उतरे और काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया. तकरीबन दो घंटे की मेहनत के बाद सफलता मिली.
शव की पहचान मो समद अंसारी (20 वर्ष) के रूप में हुई है. वह मूल रूप से सिमडेगा का रहने वाला था. जानकारी के अनुसार वह हुरहुरी में मेहमान आया हुआ था.
Leave a Comment