Gumla : गुमला जिले के बसिया थाना अंतर्गत तेतरा में सोमवार को हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान तेतरा निवासी कुलदीप कुल्लू के रूप में हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार कुलदीप अपने घर का रंग-रोगन कराने के लिए अन्य दो लोगों के साथ कुछ सामान लेने बसिया चौक जा रहा था. रास्ते में अचानक एक मवेशी सड़क पर दौड़ पड़ा, जिससे बाइक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
तीनों सड़क पर गिर पड़े. स्थानीय लोगों की मदद से घायल तीनों को तत्काल बसिया उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद कुलदीप कुल्लू को मृत घोषित कर दिया.
बाकी दोनों साथियों को मामूली चोटें आई हैं और उनका प्राथमिक उपचार किया गया. घटना की सूचना मिलते ही बसिया पुलिस मौके पर पहुंची, शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.



Leave a Comment