Dhanbad: झारखंड के धनबाद जिले के सिंदरी थाना क्षेत्र अंतर्गत मनोहरटांड़ बस्ती निवासी चंदेशर कुमार के सऊदी अरब (जेद्दा) से भारत लौटते समय लापता हो जाने का मामला सामने आया है. इस घटना से पूरे परिवार में भारी चिंता और बेचैनी का माहौल है.
परिजनों ने मामले में त्वरित कार्रवाई के लिए झरिया की विधायक रागिनी सिंह और केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह से लिखित रूप से सहायता की गुहार लगाई है.
परिजनों के अनुसार, चंदेशर कुमार 28 जुलाई 2025 को सूरत की एक एजेंसी SR Engineering के माध्यम से सऊदी अरब के जेद्दा स्थित Al Jameel Metal Work Factory LLC में फिटर के पद पर छह माह के कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने गए थे. उनका भारत लौटने का टिकट 10 जनवरी 2026 को इंडिगो एयरलाइंस से जेद्दा से अहमदाबाद के लिए बुक था, जिसका PNR नंबर T4F5HV बताया गया है.
परिवार के सदस्य राजू साह ने बताया कि 10 जनवरी 2026 को दोपहर करीब 3:30 बजे चंदेशर कुमार से व्हाट्सऐप कॉल पर बात हुई थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि वे जेद्दा एयरपोर्ट के लिए निकल रहे हैं और थोड़ी देर में भारत के लिए रवाना होंगे. इसके बाद से उनका मोबाइल फोन बंद आ रहा है और किसी भी माध्यम से संपर्क नहीं हो पा रहा है.
परिजनों द्वारा इंडिगो एयरलाइंस से संपर्क करने पर एयरलाइंस ने बताया कि इस नाम का कोई यात्री उस दिन फ्लाइट में बोर्ड नहीं हुआ. वहीं, जेद्दा में जिस कमरे में वे रहते थे, वहां के रूममेट्स ने भी बताया कि चंदेशर कुमार पिछले करीब 10 दिनों से वहां मौजूद नहीं हैं.
परिवार का कहना है कि कंपनी से सभी आवश्यक अनुमति और दस्तावेज मिलने के बाद ही चंदेशर कुमार भारत लौटने वाले थे, जिसकी जानकारी उन्होंने पहले ही घरवालों को दी थी. ऐसे में एयरपोर्ट के लिए निकलने के बाद उनका अचानक लापता हो जाना कई सवाल खड़े कर रहा है.
परिजनों ने आशंका जताई है कि चंदेशर कुमार के साथ कोई अप्रिय घटना घट सकती है. मामले की गंभीरता को देखते हुए परिवार ने सभी संबंधित दस्तावेजों की प्रतियां संलग्न कर जनप्रतिनिधियों और विदेश मंत्रालय से त्वरित हस्तक्षेप की मांग की है, ताकि सऊदी अरब में भारतीय दूतावास के माध्यम से उनकी तलाश कर सुरक्षित भारत वापसी सुनिश्चित की जा सके.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment