Search

जोधपुर हावड़ा ट्रेन से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से घायल, कोडरमा सदर अस्पताल में भर्ती

Koderma: धनबाद गया रेलखंड पर गुरपा-यदुग्राम रेलवे स्टेशन के बीच मंगलवार की रात करीब ढाई बजे एक युवक ट्रेन से गिरकर घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने युवक के ट्रेन से गिरने की सूचना आरपीएफ को दी. जिसके बाद आरपीएफ ने घायल को कोडरमा सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां उस घायल शख्स का इलाज किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि युवक जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन से सफर कर रहा था. घायल शख्स की पहचान बिहार के रोहतास जिला अंतर्गत अकोइकोला थाना के बांख गांव के निवासी 28 वर्षीय सूरज सिंह के रुप में की गई है. जो जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस से डेहरी-ऑन-सोन से हावड़ा जा रहा था. उक्त जानकारी आरपीएफ इंस्पेक्टर जवाहरलाल ने दी है.

बताया जा रहा है कि युवक जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के दरवाजे पर बैठकर सफर कर रहा था. इसी दौरान जैसे ही गुरपा-यदुग्राम रेलवे स्टेशन के पास पहुंचा वह अचानक गिर गया. जिसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा आरपीएफ को दी गई. जिसके बाद आरपीएफ के द्वारा घायल को सदर अस्पताल कोडरमा पहुंचाया गया. जहां घायल युवक का इलाज किया जा रहा है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp