Giridih : झारखंड के दो मंत्रियों को जान से मारने की धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ़्तारी पटना से हुई है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान अंकित मिश्रा के रूप में हुई है, जो गिरिडीह के राजेन्द्र नगर इलाके का निवासी बताया जा रहा है.
खुद को बताया था लॉरेंस विश्नोई गिरोह का करीबी
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी अंकित मिश्रा ने झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी और नगर विकास मंत्री सह गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू को उड़ाने की धमकी दी थी. धमकी देते समय उसने खुद को कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई गिरोह से जुड़ा हुआ बताया था.
युवक ने वीडियो जारी कर कहा था कि किसी जमीन विवाद को लेकर वह दोनों मंत्रियों से नाराज है. उसने बताया था कि नगर विकास मंत्री के कुछ लोगों ने जमीन के मामले में उसकी पिटाई की थी. उसका गुस्सा तब समय शांत होगा जब वे उससे माफी मांगेगे. उसने कहा है कि स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी से दुश्मनी व्यक्तिगत कारणों से है. वीडियो जमुई (बिहार) से जारी किया गया है.
लोकेशन के आधार पर की गई गिरफ्तारी
धमकी भरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद गिरिडीह पुलिस तुरंत हरकत में आई. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस विभाग ने युवक की लोकेशन ट्रेस की और उसे पटना से गिरफ्तार कर लिया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment