Search

आधार कार्ड में अब सिर्फ फोटो और QR कोड होंगे, UIDAI करने जा रहा बदलाव, मिसयूज नहीं किया जा सकेगा

New Delhi : भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) आधार कार्ड में बड़े बदलाव करने जा रहा है. खबर है कि नये बदलाव अगले माह दिसंबर से लागू हो सकते हैं. आधार कार्ड नये डिजाइन में होगा. महत्वपूर्ण बात यह है कि आधार  में सिर्फ फोटो और QR Code होंगे. 


UIDAI सूत्रों के अनुसार नये आधार कार्ड में नाम, पते के अलावा जन्म तिथि और बॉयोमैट्रिक जानकारी नहीं होगी. UIDAI के सीईओ भुवनेश कुमार ने एक ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस में इससे संबंधित जानकारी दी है. दरअसल आधार का  मिसयूज नहीं किया जा सके, इसलिए नया नियम बनाया जा रहा है.

 

 इस कारण आधार कार्ड देखने, उसकी फोटोकॉपी किसी व्यक्ति, संस्था या किसी कंपनी को देने पर उसकी डिटेल का गलत इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा
किसी होटल में या मोबाइल का सिम लेने के लिए यदि आप नया आधार कार्ड देंगे, तो इसका  मिसयूज संभव नहीं होगा

 

 खबर है कि इस योजना के तहत UIDAI आधार का नया मोबाइल ऐप लॉन्च  करने जा रहा है. इस ऐप से, जिसका आधार कार्ड है, उसे बिना फोटोकॉपी डिजिटल पहचान शेयर करने, पूरी जानकारी वेरिफाई करने की सुविधा मिलेगी. इस ऐप में परिवार के अधिकतम 5 सदस्यों की डिटेल जोड़ी जा सकेगी. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

   

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp