Lagatar desk : MX Player का पॉपुलर रियलिटी शो राइज एंड फॉल इन दिनों जबरदस्त सुर्खियों में बना हुआ है. शो में कई मशहूर चेहरे भाग ले रहे हैं, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में हैं भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह और कंटेस्टेंट आकृति नेगी.
शो की शुरुआत से ही पवन सिंह अपनी बिंदास अदाओं और मस्तीभरे अंदाज से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं. वहीं आकृति नेगी के साथ उनकी कैमिस्ट्री को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. दोनों की दोस्ती शो के पहले ही एपिसोड से दिखाई दी थी, जहां पवन सिंह ने आकृति को एक भोजपुरी फिल्म का ऑफर भी दिया था.
वायरल हुआ आकृति नेगी का I Love You वीडियो
हाल ही में शो का एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें आकृति नेगी, एक टास्क खत्म होने के बाद सबके सामने चिल्लाकर कहती हैं -पवन जी, I Love You .इस पर पवन सिंह भी मुस्कराते हुए जवाब देते हैं –अरे बाबू, थैंक यू सो मच बेटा लव यू सो मच .इस मजेदार और प्यारे लम्हे को फैंस ने हाथों-हाथ लिया और वीडियो वायरल हो गया. लोगों को इन दोनों की जुगलबंदी बेहद पसंद आ रही है.
फैंस ने कहा -नई भाभी मिल गई
वीडियो के कमेंट सेक्शन में पवन सिंह और आकृति की बॉन्डिंग पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं. कुछ यूज़र्स ने मस्ती भरे अंदाज में आकृति को नई भाभी तक कह डाला. एक यूज़र ने लिखा –नई भाभी मिल गई भाई लोग.वहीं कई अन्य फैंस ने लिखा कि पवन सिंह और आकृति की जोड़ी शो की हाइलाइट बन चुकी है.
शो में दिखे कई चर्चित चेहरे
‘राइज एंड फॉल’ में पवन सिंह के अलावा कीकू शारदा, अनाया बांगर, धनश्री वर्मा और अहाना कुमार जैसे चर्चित सितारे भी नजर आ रहे हैं. एंटरटेनमेंट से भरपूर इस शो को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
 
                 
                                                             
                                        

 
                                 
                                             
                                         
                                         
    
Leave a Comment