Lagatar desk : 'बिग बॉस 19' में नजर आ रहीं एक्ट्रेस कुनिका सदानंद एक पुराने इंटरव्यू के चलते विवादों में घिर गई हैं. उनका एक पॉडकास्ट इंटरव्यू क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने महिलाओं और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कुछ संवेदनशील मुद्दों पर टिप्पणी की थी. इस बयान पर उन्हें सोशल मीडिया पर तीखी आलोचना और ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है.
क्या कहा था कुनिका ने?
वायरल हो रही क्लिप में कुनिका कहती हैं -हमारी फिल्म इंडस्ट्री में मैं ऐसा मानती हूं कि रेप नहीं होता है. कहीं न कहीं लड़की की तरफ से भी इशारा होता है.इस दौरान उन्होंने इशारों से समझाने की कोशिश की कि कैसे लड़कियां संकेत देती हैं. आगे उन्होंने कहा-मैंने कभी नहीं सुना कि ऐसी लड़कियों का रेप हुआ जो स्ट्रेटफॉरवर्ड रही हों. मैं हमेशा कहती थी, बॉस मुझे किसी भी कीमत पर हिरोइन नहीं बनना है.उनके इस बयान को कई सोशल मीडिया यूज़र्स महिलाओं की गरिमा के खिलाफ और विक्टिम ब्लेमिंग बताकर आलोचना कर रहे हैं.
जान कुमार सानू का तीखा रिएक्शन
इस पूरे मामले में मशहूर गायक कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू का भी रिएक्शन सामने आया है, जिसने सबका ध्यान खींचा. जान ने सोशल मीडिया पर लिखा-इन्होंने पूरी जिंदगी खुद भी यही किया है. शादीशुदा मर्द या जो भी हाथ लगा. मुंह खोलना नहीं है ज्यादा, बहुत धोतियां खुल जाएंगी.
लोगों की प्रतिक्रियाएं
वायरल क्लिप पर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. कुछ लोग कुनिका के बयानों को असंवेदनशील और वुमन एम्पावरमेंट के खिलाफ बता रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग उन्हें इंडस्ट्री की अंदरूनी सच्चाई उजागर करने वाला बता रहे हैं.
एक यूज़र ने लिखा -ऐसे कमेंट करके ये महिला महिला सशक्तिकरण की बात करती हैं .वहीं एक और ने तीखी टिप्पणी की अच्छा हुआ कि इनकी बेटी नहीं है.कुछ यूज़र्स ने कुनिका के बेटे अयान लाल को टैग कर उनसे मां के बयान पर प्रतिक्रिया देने की मांग की.
कुमार सानू संग रिश्तों की चर्चा फिर तेज़
कुनिका और गायक कुमार सानू के रिश्ते की चर्चा पहले भी मीडिया में हो चुकी है. दोनों के अफेयर की खबरें सालों पहले सामने आई थीं, जब सानू पहले से शादीशुदा थे. हाल ही में एक इंटरव्यू में उनके बेटे जान कुमार सानू ने भी इस रिश्ते को टॉक्सिक करार दिया था और कहा था कि उनकी मां अब भी कुमार सानू के गाने गुनगुनाती हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment