Search

Bigg Boss: कैप्टन बनते ही अमाल मलिक के बदले तेवर, दोस्त बने दुश्मन – तान्या मित्तल से बढ़ी नज़दीकियां

Lagatar desk :  Bigg Boss के घर में कैप्टेंसी हमेशा से ही सबसे बड़ा पावर गेम रही है. इस बार जब अमाल मलिक कैप्टन बने, तो पूरे घर का माहौल ही बदल गया. अमाल, जो अपनी शांत और सरल छवि के लिए जाने जाते थे, अब एक दम अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं. कैप्टन बनने के साथ ही उनके रिश्ते घरवालों के साथ बदलने लगे हैं -जो पहले उनके करीबी थे, वे अब नाराज़ हो गए हैं, और कुछ नए चेहरे उनके दोस्त बन गए हैं.

अमाल मलिक बने कैप्टन, घर में शुरू हुआ नया घमासान

कैप्टेंसी टास्क में अमाल ने अभिषेक को हराकर यह जिम्मेदारी हासिल की. इससे पहले कुनिका सदानंद और बसीर घर के कैप्टन बन चुके थे. अमाल के कैप्टन बनते ही कुछ घरवाले जहां खुश दिखे, वहीं कईयों के चेहरे उतर गए.सबसे ज्यादा फर्क पड़ा उनके दोस्त जिशान पर, जो अब अमाल से नाराज़ नजर आ रहे हैं. जिशान का कहना है कि अमाल अब उन्हें इग्नोर कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ, फरहाना ने अमाल के आदेश मानने से इनकार कर दिया, जिसके चलते दोनों के बीच तीखी बहस हुई और मामला काफी बढ़ गया.

 

 

तान्या मित्तल से बढ़ी नज़दीकियां, सोशल मीडिया पर रोमांस की चर्चा

कैप्टन बनने के बाद अमाल की तान्या मित्तल से नज़दीकियां बढ़ती नजर आ रही हैं. बीते एपिसोड में दिखाया गया कि तान्या अमाल के आंसू पोंछ रही थीं और उन्हें एक कहानी सुना रही थीं, जिसमें उन्होंने अमाल को राजा और राजकुमार कहा. इसके बाद सोशल मीडिया पर दोनों के रोमांस की चर्चाएं तेज हो गई हैं.एक सीन में तो अमाल तान्या का हाथ पकड़कर सोते दिखे, जबकि तान्या उनके सिर पर हाथ फेर रही थीं. ये सब देखकर दर्शकों के बीच इन दोनों की केमिस्ट्री को लेकर काफी चर्चा हो रही है.

 

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp