Lagatar desk : बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ को लेकर सुर्खियों में हैं. यह फिल्म 2 अक्तूबर 2025 को रिलीज होगी .हाल ही में फिल्म के कुछ गाने रिलीज़ हुए हैं, जिनमें से ‘बिजुरिया’ गाना सोशल मीडिया पर खासा ट्रेंड कर रहा है.
वरुण का मज़ेदार अंदाज़, पैपराजी को दिया मजाकिया जवाब
वरुण धवन ने फिल्म का प्रमोशन शुरू कर दिया है. हाल ही में जब वह एक शूटिंग सेट पर पहुंचे, तो वहां पैपराजी ने उन्हें घेर लिया और जोर-जोर से ‘बिजुरिया-बिजुरिया’ चिल्लाने लगे. इस दौरान उन्होंने वरुण से पूछा, कहां जा रहे हो .इस पर वरुण ने मजाकिया अंदाज़ में जवाब दिया -इतना शक तो मेरी बीवी भी नहीं करती है.उनके इस जवाब पर सभी हंसने लगे. इसके बाद वरुण ने पैपराजी को कई पोज़ दिए और खूब तस्वीरें खिंचवाईं.
जान्हवी कपूर संग जोड़ी में दिखेंगे वरुण
इस फिल्म में वरुण धवन के साथ एक्ट्रेस जान्हवी कपूर लीड रोल में हैं. इनके अलावा फिल्म में सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ और मनीष पॉल जैसे कलाकार भी नजर आएंगे. सभी स्टार्स फिल्म से जुड़े बीटीएस (बिहाइंड द सीन्स) फोटोज़ को सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.
वरुण धवन की अपकमिंग फिल्में
‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ के अलावा वरुण धवन जल्द ही दो और फिल्मों में नजर आने वाले हैं .‘बॉर्डर 2’ इस फिल्म में वरुण के साथ सनी देओल और दिलजीत दोसांझ अहम भूमिकाओं में दिखेंगे. है जवानी तो इश्क होना है -इसमें वरुण के साथ मौनी रॉय नजर आएंगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment