Lagatar desk : टीवी इंडस्ट्री के चर्चित एक्स कपल अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय फिर से सुर्खियों में हैं. दोनों शो ‘उड़ारियां’ के दौरान एक-दूसरे के करीब आए थे, लेकिन जल्द ही उनका रिश्ता टूट गया. अब एक रियलिटी शो के प्रोमो में दोनों अपने ब्रेकअप पर बात करते हुए भावुक हो गए.
ब्रेकअप की याद में नम हुई आंखे
शो ‘पति पत्नी और पंगा’ के प्रोमो में अभिषेक और ईशा ने अपने पुराने रिश्ते पर खुलकर बात की. बातचीत के दौरान अभिषेक ने कहा,काश मैंने वो गलती न की होती, काश ऐसा न होता.उन्होंने आगे कहा,जब आप खुद को धीरे-धीरे बेहतर होते देखते हैं, तो लगता है कि भगवान ने हमें अलग करके सही किया.अभिषेक की बात सुनते ही ईशा मालवीय भी भावुक हो गईं. उन्होंने कहा,मामला अब हाथ से निकल गया है. पहले भी बहुत कुछ हो चुका है. मुझे बहुत अफसोस है.दोनों के चेहरों पर पुरानी यादों और पछतावे का दर्द साफ झलक रहा था.
‘उड़ारियां’ के सेट पर शुरू हुई थी लव स्टोरी
अभिषेक और ईशा की पहली मुलाकात ‘उड़ारियां’ के सेट पर हुई थी. वहीं से दोनों के बीच दोस्ती और फिर प्यार शुरू हुआ. कुछ समय तक दोनों ने डेट किया, लेकिन रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला और उनका ब्रेकअप हो गया.
इसके बाद दोनों ने साथ में ‘बिग बॉस 17’ में भी हिस्सा लिया, जहाँ अभिषेक को यह जानकर झटका लगा कि ईशा शो में आए समर्थ जुरेल को डेट कर रही हैं. समर्थ ‘उड़ारियां’ में भी नजर आ चुके थे और उन्होंने बिग बॉस में खुद को ईशा का दूसरा बॉयफ्रेंड बताया था, जिससे अभिषेक को काफी ठेस पहुंची थी.
ईशा के एक्स बन गए दोस्त
बिग बॉस 17 खत्म होने के बाद, अप्रैल 2024 में ईशा और समर्थ का भी ब्रेकअप हो गया. समर्थ ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा था,हां, अब हम साथ नहीं हैं. ब्रेकअप हो गया है. इस पर मैं और कुछ नहीं कहना चाहता.
दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो भी कर दिया. दिलचस्प बात यह है कि अब अभिषेक और समर्थ अच्छे दोस्त बन गए हैं. दोनों को हाल ही में ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ में साथ देखा गया था और अब वे ‘लाफ्टर शेफ्स 3’ में भी नजर आने वाले हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
 
                 
                                                             
                                        

 
                                 
                                             
                                         
                                         
    
Leave a Comment