Lagatar desk : ‘बिग बॉस 19’ में हर दिन नया धमाका देखने को मिल रहा है. घर में ड्रामा, इमोशन और झगड़ों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. तान्या मित्तल और मालती चहर के बीच पहले से ही तनातनी चल रही है, और अब इस झगड़े की आंच अमाल मलिक तक पहुंच गई है. शो के नए प्रोमो में अमाल और मालती के बीच जबरदस्त बहस होती नजर आ रही है, जिसमें तान्या मित्तल ने आग में घी डालने का काम किया.
अमाल मलिक और मालती चहर के बीच तकरार
नए प्रोमो में दिखाया गया है कि मालती चहर गार्डन एरिया में बैठी होती हैं, तभी अमाल मलिक उन्हें कहते हैं -ये गटर गटर मत किया कर, चार लोगों के सामने डिसरिस्पेक्ट मत किया कर.अमाल की बात सुनकर मालती उन्हें नजरअंदाज कर देती हैं और कहती हैं कि बाद में बात करेंगी. इसी दौरान वह थोड़ी ऊंची आवाज़ में बोलती हैं, जिससे माहौल गर्म हो जाता है. यह सब कुनिका सदानंद और तान्या मित्तल नोटिस कर लेती हैं.
तान्या अमाल के पास जाकर कहती हैं, वो तुम्हें बार-बार ‘गटर गटर’ क्यों कह रही है वहीं कुनिका भी बोलती हैं कि ये कोई सही तरीका नहीं है. दोनों की बातें सुनकर अमाल भड़क जाते हैं और मालती से भिड़ने पहुंच जाते हैं.तान्या एक कदम आगे बढ़ते हुए अमाल से कहती हैं कि मालती तुमसे कोई एंगल बनाने की कोशिश कर रही है,जिसके बाद माहौल और भी गर्म हो जाता है.
घर का माहौल बिगड़ा
अमाल और मालती के बीच की बहस देखते ही देखते तीखी बहस में बदल जाती है. मालती कहती हैं,मैं अपनी लाइफ में किसी से ऐसी गंदी बातें नहीं करती.इसके बाद वह गुस्से में गौरव खन्ना से कहती हैं, मुझे इस लड़के पर बहुत गुस्सा आ रहा है.इन दोनों की लड़ाई से पूरा घर तनाव में आ जाता है और बाकी कंटेस्टेंट बस तमाशा देखते रह जाते हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
 
                 
                                                             
                                        

 
                                 
                                             
                                         
                                         
    
Leave a Comment