Ranchi : सीएम हेमंत सोरेन ने कहा है कि अबुआ सरकार का संकल्प है, बिना दौड़-भाग, बिना परेशानी, हर नागरिक को उसका अधिकार सीधे हाथ में मिले. आपके हक और कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए आपकी सरकार निरंतर संवेदनशीलता और समर्पण के साथ कार्य कर रही है.
झारखंड के रजत वर्ष के अवसर पर आयोजित सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत "आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार" कार्यक्रम का आयोजन 21 से 28 नवंबर तक पूरे राज्य में किया गया, ताकि आपके अधिकार और योजनाओं का लाभ सीधे आपके गांव और आपके द्वार तक पहुंच सके.
इस अवधि में लगे शिविरों में जाति, निवासी, आय, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, नया राशन कार्ड, भूमि मापी, सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहित कई सेवाओं के लाखों आवेदनों का ऑन-द-स्पॉट निवारण किया गया.
जनता के भरोसे पर खरा उतरने के लिए आपकी सरकार निरंतर प्रतिबद्ध
सीएम ने कहा कि आज झारखंड की अबुआ सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण हुआ. इस एक वर्ष में आपकी उम्मीदों और वादों को पूरा करने हेतु सरकार ने लगातार समर्पित भाव से काम किया है.
राज्य की जनता के भरोसे पर खरा उतरने और झारखंड को विकसित राज्य बनाने के लिए आपकी सरकार निरंतर प्रतिबद्ध है. राज्य की हर बहन के सशक्तिकरण के लिए सम्मान राशि हर माह सीधे उनके खातों में बिना रुके भेजी जा रही है.
शिक्षा, स्वास्थ्य और आधारभूत संरचनाओं को मजबूत करने की दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है. साथ ही सामाजिक सुरक्षा, युवाओं के भविष्य और रोजगार को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.




Leave a Comment