Search

अबुआ आवास योजना 2023-24 : आवास निर्माण का लक्ष्य 199715 , पूरे सिर्फ 100529

  • आवास निर्माण कार्य लक्ष्य का आधा भी नहीं हुआ पूरा
  • 99 हजार से ज्यादा आवास अब भी अधूरे

Ranchi : झारखंड में अबुआ आवास योजना के तहत आवास निर्माण की रफ्तार काफी धीमी है. वित्तीय वर्ष 2023-24 में 1,99,715 आवास निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया था. लेकिन अब तक केवल 1,00,529 आवासों का निर्माण कार्य पूरा हो पाया है. अभी भी 99,186 आवासों का निर्माण अभी भी बाकी है. वहीं, वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 4.5 लाख आवास स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें से अब तक 25,601 आवासों का निर्माण कार्य पूरे किए गए हैं.  


खराब प्रदर्शन वाले जिले

अबुआ आवास योजना का काम जिन जिलों में धीमी गति से हुआ है, उनमें खूंटी, लोहरदगा, गुमला, कोडरमा, सरायकेला-खरसावां, सिमडेगा, पाकुड़, बोकारो, लातेहार, रामगढ., रांची, पश्चिमी सिंहभूम, साहेबगंज, रांची, हजारीबाग, गिरिडीह, चतरा, गढ़वा, धनबाद और देवघर जिला शामिल हैं. इन जिलों ने अपने निर्धारित लक्ष्य का 90 प्रतिशत तक ही पूरा किया है. 

 

खूंटी का प्रदर्शन सबसे बेहतर, पलामू का सबसे खराब प्रदर्शन

अबुआ आवास निर्माण में खूंटी का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा है. यहां लक्ष्य के विरुद्ध 62.26% से अधिक आवास बनाए गए हैं. वहीं दूसरे नंबर पर लोहरदगा (57.71%) और तीसरे स्थान पर गुमला (51.4%) जिला शामिल है.  सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला जिला पलामू है. यहां केवल 44% आवास निर्माण कार्य पूरा हो पाया है,  

 

पुराने कार्यों को करने में सक्रियता नहीं दिखाते अधिकारी

ग्रामीण विकास विभाग ने अबुआ आवास निर्माण कार्यों की समीक्षा की है और अधिकारियों को जल्द से जल्द काम पूरा करने का निर्देश दिया है. इस तरह के निर्देश विभाग की ओर से लगातार दी जा रही है. 

 

लेकिन जिला के अधिकारी नई योजना लेने में जितने सक्रियता दिखते हैं, उतने पुराने कामों को पूरा करने में सक्रियता नहीं दिखाते हैं. इसी वजह से वित्तीय वर्ष 2023-34 का 99,186 आवासों का निर्माण कार्य अभी भी पूरा नहीं हो पा.या है.

 

योजना की वर्तमान स्थिति (2023-24)

कुल स्वीकृत आवास : 1,99,715

पहली किस्त  : 1,95,084 (97.65%)

दूसरी किस्त  : 97.23%

तीसरी किस्त  : 91.90%

कुल पूरा किए गए आवास : 1,00,529 (लगभग 50.3%)

 

खूंटी, लोहरदगा, गुमला, बोकारो जैसे जिलों में प्रगति अच्छी रही. जबकि गढवा, गिरिडीह, धनबाद, पश्चिम सिंहभूम और पलामू में पहली और दूसरी किस्त की तुलना में वितरण दर कम रही. 

अबुआ आवास योजना 2023-24 : सबसे फिसड्डी जिले

जिला स्वीकृत आवास   तीसरी किस्त तीसरी किस्त (% में) पूर्ण आवास
पलामू 13681 8151 86.31 6012
दुमका 9827 6707 86.53 2607
गोड्डा 9972 6628 88.68 4007
पूर्वी सिहंभूम 10044   7193  89.35    2676
धनबाद 8973 6074 89.44 4608

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp