Search

ACB ने हजारीबाग सीओ से मांगी 9 प्लॉट्स की पंजी-टू की कॉपी

Ranchi : एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने हजारीबाग सदर अंचलाधिकारी (CO) से 9 प्लॉट्स की पंजी-टू की कॉपी मांगी है. इसको लेकर छह जनवरी को एसीबी, हजारीबाग अधिकारी ने अंचलाधिकारी को पत्र लिखा है.

 

उल्लेखनीय है कि हजारीबाग में गैर मजरुआ खास किस्म जंगल भूमि प्रतिबंधित सूची की जमीन की अवैध बिक्री मामले को लेकर कांड संख्या 11/2025 दर्ज किया गया है. यह मामला हजारीबाग में उपायुक्त के पद पर विनय चौबे के पदस्थापन के वक्त का है.

 

हजारीबाग सीओ को लिखे पत्र में मामले के अनुसंधानकर्ता ने लिखा है कि बभनवै मौजा, थाना संख्या 252 के खाता संख्या 95 की जमीन को भूमाफियाओं ने अवैध तरीके से खरीद-बिक्री की है. इस मामले की जांच की जा रही है.

 

पत्र में लिखा है कि आगे की जांच के लिए खाता संख्या-95 में प्रतिबंधित सूची में दर्ज गैरमजरूआ खास किस्म जंगल भूमि से संबंधित प्लॉट संख्या  773, 812, 848, 1040, 776/1053, 776/1055, 1060, 848/1062 और 848/1063 के पंजी-टू की सत्यापित प्रति की जरुरत है.

 

अनुसंधानकर्ता ने अंचलाधिकारी से जल्द से जल्द सभी 9 प्लॉट्स के संबंधित पंजी-टू को उपलब्ध कराने को कहा है, ताकि आगे की जांच की जा सके.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp