Ranchi : रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र में पिछले कुछ घंटों से पसरा सन्नाटा और दहशत अब राहत और खुशी के मौहाल में बदल चुका है. अपहरण की एक ऐसी वारदात, जिसने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया था, उसका खुलासा रांची पुलिस ने अपनी इंटेलिजेंस और पेशेवर सूझबूझ से कर लिया है.
पुलिस ने न केवल दोनों लापता मासूमों को सकुशल बरामद किया है, बल्कि अपहरणकर्ताओं के मनोबल को कुचलते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार भी किया है. धुर्वा जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्र से बच्चों का लापता होना पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं थी. एक तरफ बिलखते परिजन और दूसरी तरफ आक्रोशित जनता का भारी दबाव पुलिस पर बना हुआ था.
इस बीच, मामले को राजनीतिक रंग दिए जाने से स्थिति और संवेदनशील हो गई थी. ऐसे माहौल में रांची एसएसपी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने तकनीक और जमीनी खुफिया जानकारी का बेहतर समन्वय करते हुए कार्रवाई की और अपहरणकर्ताओं की हर कोशिश को नाकाम कर दिया.
अपहरण जैसे मामलों में बच्चों की सुरक्षा सबसे बड़ा खतरा होती है, लेकिन रांची पुलिस ने पूरी सतर्कता के साथ अभियान चलाया. बिना किसी चूक के आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी की गई और बच्चों को पूरी तरह सुरक्षित बरामद किया गया.
अंश और अंशिका की सकुशल वापसी पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है और यह साबित करती है कि रांची पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है. दूसरी तरफ गिरफ्तार किए गए दो अभियुक्तों से कड़ी पूछताछ जारी है, जिससे इस गिरोह के अन्य नेटवर्क का खुलासा होने की संभावना है.
इस सफल उद्भेदन ने न केवल दो परिवारों के बुझते चिरागों को दोबारा रौशन किया है, बल्कि आम जनता के बीच खाकी के प्रति विश्वास को भी सुदृढ़ किया है. गंभीर अपराधों के मामलों में रांची पुलिस की यह सफलता एक मिसाल है कि मजबूत नेतृत्व और कर्तव्यनिष्ठ टीम के सामने अपराधी ज्यादा देर तक कानून से नहीं बच सकते.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment