Search

ACC ने Asia Cup 2023 शिड्यूल किया जारी, एक ही ग्रुप में होंगे भारत-पाकिस्तान

LagatarDesk : एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) ने एशिया कप 2023 का शिड्यूल जारी कर दिया है. इस बार एशिया कप में कुल 13 मैच खेले जायेंगे. जिसमें सुपर 4 चरण और फाइनल शामिल हैं. प्रीमियर कप में 10 टीमें खेलेंगी. उन्हें दो ग्रुपों में बांटा गया है. पहला ग्रुप-ए और दूसरा ग्रुप-बी होगा.  ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान और जो क्लीफाई करेगा वो होगा. वहीं  ग्रुप-बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान होगा. इस दौरान कुल 20 मैच होंगे. एसीसी के अध्यक्ष जय शाह ने इसकी जानकारी दी है.  (पढ़ें, रामगढ़">https://lagatar.in/ramgarh-women-police-station-in-charge-arrested-red-handed-taking-bribe-acb-hazaribagh-took-action/">रामगढ़

महिला थाना प्रभारी घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, एसीबी हजारीबाग ने की कार्रवाई)

सितंबर में भारत और पाकिस्तान के बीच होगा महामुकाबला

एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है. इसके अलावा महिला टी20 एमर्जिंग एशिया कप, मेंस एमर्जिंग 50 ओवर एशिया कप और मेंस अंडर-19 एशिया कप में भी दोनों टीमों को एक साथ रखा गया है. भारत में इस साल अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप होना है. जिसमें रोहित शर्मा और बाबर आजम की टीमों के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी. यानी सितंबर में भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होगा. इसे भी पढ़ें : राहुल">https://lagatar.in/after-rahul-gandhi-now-nitish-kumar-will-go-on-a-tour-of-the-country-cm-announced/">राहुल

गांधी के बाद अब नीतीश कुमार निकलेंगे देश की यात्रा पर, सीएम ने की घोषणा

पाकिस्तान में होगा एशिया कप का आयोजन

एशिया कप का आयोजन इस बार पाकिस्तान में होना है. हालांकि जय शाह ने पिछले साल कहा था कि एशिया कप न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जायेगा. टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी. उनके बयान का पाकिस्तान ने विरोध भी किया था. उसके बाद से अब तक यह फैसला नहीं हो पाया है कि टूर्नामेंट कहां खेला जायेगा. अभी तक आधिकारिक तौर पर पाकिस्तान ही मेजबान है. इस बार प्रीमियर कप के ग्रुप-ए में यूएई, नेपाल, कुवैत, कतर और क्लीफायर-1 की टीमें होंगी. वहीं, ग्रुप-बी में ओमान, हॉन्गकॉन्ग, सिंगापुर, मलयेशिया और क्लीफायर-2 होंगी. प्रीमियर कप के क्वालीफायर-1 और क्वालीफायर-2 का फैसला चैलेंजर कप से होगा.

इसे भी पढ़ें : राहुल">https://lagatar.in/after-rahul-gandhi-now-nitish-kumar-will-go-on-a-tour-of-the-country-cm-announced/">राहुल

गांधी के बाद अब नीतीश कुमार निकलेंगे देश की यात्रा पर, सीएम ने की घोषणा

इस बार वनडे फॉर्मेट में होगा एशिया कप टूर्नामेंट

एशिया कप पिछली बार टी20 फॉर्मेट में हुआ था. 2016 में भी ऐसा ही हुआ था. दोनों साल टी20 विश्व कप के कारण ऐसा हुआ था. इस बार अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे विश्व कप को देखते हुए फॉर्मेट में बदलाव किया गया है. अब यह अपने मूल फॉर्मेट (वनडे) में ही खेला जायेगा. इसे भी पढ़ें : उत्तराखंड">https://lagatar.in/supreme-courts-stay-on-uttarakhand-high-courts-order-bulldozers-will-not-run-on-4365-families-settled-on-railway-land-in-haldwani/">उत्तराखंड

हाईकोर्ट के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट का स्टे, हल्द्वानी में रेलवे की जमीन पर बसे 4,365 परिवारों पर फिलहाल बुलडोजर नहीं चलेगा

वनडे वर्ल्ड कप में 10 टीमों को एक ही ग्रुप में रखा गया 

वनडे वर्ल्ड कप की बात करें तो 10 टीमों को एक ही ग्रुप में रखा गया है. सभी टीमें 9 ग्रुप के मुकाबले खेलेंगी. इसके बाद नाॅकआउट में भी भारत और पाकिस्तान का मैच हो सकता है. अंडर-19 वुमेंस वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान अलग-अलग ग्रुप में है. इन 6 टूर्नामेंट में दोनों के बीच 10 से अधिक मुकाबले होंगे. दोनों के बीच सुपर-6 और सेमीफाइनल या फाइनल में भिड़ंत हो सकती है. इन दोनों टूर्नामेंट में कुल 4 मुकाबले संभव हैं. इसे भी पढ़ें :जानें">https://lagatar.in/know-when-solar-and-lunar-eclipse-will-happen-in-the-year-2023/">जानें

साल 2023 में कब-कब लगेगा सूर्य और चंद्र ग्रहण

ये टूर्नामेंट्स भी होंगे आयोजित

2023-2024 में कुल 145 एकदिवसीय और टी20 मैच खेले जायेंगे. इसमें 2023 में 75 और 2024 में 70 मैच होंगे. इसके अलावा कैलेंडर में एमर्जिंग (अंडर-23) एशिया कप की भी वापसी हुई है. इस साल जुलाई में पुरुषों के आठ टीमों के टूर्नामेंट को 50 ओवर के प्रारूप में खेला जायेगा. अगले साल दिसंबर में यह टूर्नामेंट टी 20 प्रारूप में होगा .इस साल जून में होने वाला महिला एमर्जिंग एशिया कप टी20 प्रारूप में होगा, जिसमें आठ टीमें शामिल होंगी. इसे भी पढ़ें : कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-on-the-first-day-40-passengers-made-bookings-from-the-reservation-ticket-counter-earning-rs-28270/">कोडरमा

: आरक्षण टिकट काउंटर से पहले दिन 40 यात्रियों ने करायी बुकिंग, 28,270 रुपये हुई कमाई
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp