Ranchi : रांची में आज नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम ने कचहरी स्थित समाहरणालय भवन के बाहर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया. सुबह से ही टीम अपने कर्मचारियों और जेसीबी मशीन के साथ मौके पर पहुंची और सड़क किनारे व फुटपाथ पर कब्जा जमाए डाभ विक्रेताओं, अवैध नर्सरी लगाने वालों और अन्य वेंडर्स को हटाना शुरू कर दिया.
अभियान के दौरान कई जगह गाड़ियां, ठेले और पौधों के गमले जब्त किए गए. कुछ लोगों ने मौके पर ही सामान समेट लिया, जबकि कुछ को निगम की गाड़ी में भरकर ले जाया गया. निगम अधिकारियों ने सभी अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी दी कि अगर भविष्य में फिर से इस इलाके में कब्जा करते पाए गए, तो जुर्माना और कानूनी कार्रवाई दोनों की जाएगी.
निगम की इस कार्रवाई से समाहरणालय के बाहर का इलाका काफी हद तक खुला और व्यवस्थित हो गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां रोजाना भीड़ और जाम की स्थिति रहती थी, लेकिन आज अभियान के बाद सड़क पर आसानी से आवाजाही हो रही है.
Leave a Comment