Ranchi : शहर में ट्रैफिक नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए रांची पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाया है. एसएसपी राकेश रंजन के निर्देश पर ट्रैफिक एसपी राकेश सिंह के द्वारा सभी यातायात थाना प्रभारियों और चौक-चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मियों ने सख्ती से वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया.
इस अभियान के दौरान ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 253 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई. जिनमें तेज आवाज वाले प्रेशर हॉर्न का इस्तेमाल करने वाले सात वाहन चालकों पर जुर्माना लगाया गया. अपनी गाड़ियों में काले शीशे लगाकर घूमने वाले 34 वाहनों पर कार्रवाई हुई.
नो-पार्किंग जोन में खड़े मिले 189 वाहनों पर कार्रवाई की गई, जो शहर की सड़कों पर जाम का एक बड़ा कारण बनते हैं. गलत दिशा से वाहन चलाने वाले 13 लोगों को पकड़ा गया, जिससे अक्सर गंभीर दुर्घटनाएं होती हैं.
बिना साइलेंसर वाले और अवैध रूप से नेम बोर्ड लगाकर चलने वाले दो वाहनों पर भी कार्रवाई हुई. मोटरबाइक पर तीन सवारी बैठाकर चलने वाले तीन वाहन चालकों को भी रोका गया और उन पर जुर्माना लगाया गया. इसके अलावा अवैध स्टीकर लगाकर वाहनों का इस्तेमाल करने वाले तीन चालकों पर भी कार्रवाई की गई.
Leave a Comment