Search

रांची में 37 गाड़ियों पर कार्रवाई, 5.22 लाख का जुर्माना वसूला

Ranchi : रांची जिला परिवहन विभाग ने आज सड़क सुरक्षा को लेकर बड़ा अभियान चलाया. लालगुटवा और पंडरा इलाके में हुई इस चेकिंग में 256 वाहनों की जांच की गई.

 

Uploaded Image

जांच के दौरान 37 गाड़ियां नियम तोड़ती पाई गईं. इनमें बीमा, फिटनेस सर्टिफिकेट, प्रदूषण प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस और ओवरलोडिंग जैसी गड़बड़ियां सामने आईं. नियम तोड़ने वालों से कुल 5 लाख 22 हजार 750 रुपये जुर्माना वसूला गया.

 

वहीं, गंभीर उल्लंघन करने वाली 6 गाड़ियों को जब्त कर पंडरा ओपी में रखा गया. इस पूरे अभियान का नेतृत्व जिला परिवहन पदाधिकारी अखिलेश कुमार और मोटरयान निरीक्षक ने किया.

 

अखिलेश कुमार ने कहा कि हमारा मकसद सिर्फ जुर्माना वसूलना नहीं, बल्कि सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ाना है. हर वाहन चालक को चाहिए कि वह सभी जरूरी कागजात अपने साथ रखे और ट्रैफिक नियमों का पालन करे. परिवहन विभाग का कहना है कि ऐसे अभियान आगे भी लगातार चलेंगे ताकि रांची की सड़कों को और सुरक्षित बनाया जा सके.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp