Search

धनबाद  : SNMMCH में डॉक्टर से दुर्व्यवहार प्रकरण में डीसी ने की आपात बैठक

  • सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के दिए निर्देश
  • बैठक के बाद डॉक्टरों ने ओपीडी सेवा पुनः शुरू करने का लिया निर्णय

 

Dhanbad : शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) में गुरुवार को डॉक्टर के साथ हुए दुर्व्यवहार की घटना को लेकर शुक्रवार को उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में एसएनएमएमसीएच अधीक्षक, प्रिंसिपल और डॉक्टर के साथ समाहरणालय सभाकक्ष में आपात बैठक की गई.

 

बैठक में अधीक्षक, प्रिंसिपल और डॉक्टरों ने उपायुक्त को घटना की पूरी जानकारी दी और आरोपियों पर कार्रवाई के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की.

 

डॉक्टरों ने बताया कि घटना के समय इमरजेंसी विभाग में तैनात होमगार्ड के जवान ड्यूटी से नदारद थे. इस मामले में उपायुक्त ने संज्ञान लेते हुए ड्यूटी से अनुपस्थित रहे होमगार्ड जवानों पर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

 

साथ ही अस्पताल परिसर की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए अस्पताल प्रबंधन को परिसर में हूटर सिस्टम लगाने का निर्देश दिया ताकि आकस्मिक घटना की स्थिति में तुरंत अलार्म बज सके.

 

यह हूटर अस्पताल परिसर में मौजूद आरक्षी चौकी से भी जोड़ा जाएगा ताकि पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच सके. इसके अलावा उन्होंने एसएनएमएमसीएच के अधीक्षक को पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने का दिशा-निर्देश दिया.

 

साथ ही उपायुक्त ने सभी डॉक्टरों को भरोसा दिलाया कि अस्पताल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी. उपायुक्त के आश्वासन के बाद डॉक्टरों ने ओपीडी सेवा पुनः शुरू करने का निर्णय लिया.

 

बैठक में उपायुक्त आदित्य रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक (विधि व्यवस्था) नौशाद आलम, सरायढेला थाना प्रभारी, एसएनएमएमसीएच अधीक्षक, प्रिंसिपल एवं डॉक्टर उपस्थित रहे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp