Patna: बिहार के डिप्टी सीएम सह गृहमंत्री सम्राट चौधरी का नाम लेकर एक युवक की पिटाई मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. घटना 31 दिसंबर की रात कंकड़बाग स्थित विशाल मेगा मार्ट में थी. वहीं, मारपीट का वीडियो भी वायरल हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने तत्परता से मामले की जांच की और मॉल में ही काम करने वाले दो आरोपी रशीद इकबाल और गौरव गिरी को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी में से एक मॉल में ही समान आपूर्ति और दूसरा सफाई का काम करता था.

पुलिस ने दिखाई तत्परता
बता दें, वीडियो वायरल होने के बाद पटना पुलिस हरकत में आई. वीडियो जांच कर पाया कि, मारपीट का मामला कंकड़बाग थाना क्षेत्र की है. जिसके बाद पुलिस गहनता से जांच कर दोनों आरोपी को अपने शिकंजे में लिया. पुलिस की गिरफ्त में आते ही आरोपियों ने गुनाह कबूल कर लीं. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment