Ranchi : रांची नगर निगम द्वारा अपर प्रशासक के निर्देश पर आज वार्ड संख्या 28 के मधुकम, रूगड़ीगढ़ा स्थित बीएसयूपी (Basic Services for Urban Poor) आवास परिसर में अवैध कब्जे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई.
नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने सुबह से ही अभियान शुरू किया. टीम ने परिसर में उन आवासों को खाली कराया, जिन पर कुछ लोगों ने बिना अनुमति कब्जा कर रखा था. कार्रवाई के दौरान पुलिस बल भी मौजूद रहा ताकि किसी तरह की गड़बड़ी न हो.
निगम अधिकारियों ने बताया कि इन अनधिकृत कब्जाधारियों को पहले कई बार नोटिस जारी कर आवास खाली करने को कहा गया था, लेकिन बार-बार चेतावनी देने के बावजूद उन्होंने पालन नहीं किया. मजबूरन आज यह अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करनी पड़ी.
रांची नगर निगम ने साफ कहा है कि बीएसयूपी जैसी योजनाओं के मकान गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के लिए बनाए गए हैं, और इन पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. भविष्य में भी निगम इस तरह की कार्रवाई जारी रखेगा ताकि सरकारी संपत्तियों को गलत हाथों में जाने से रोका जा सके.
Leave a Comment