Search

लातेहारः भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता  शाहदेव नगड़ा पहुंचे, हाथी प्रभावितों से मिले

Latehar : झारखंड प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता प्रतुलनाथ शाहदेव शनिवार को बालूमाथ प्रखंड के नगड़ा पहुंचे. यहां दो दिन पहले हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया था. खेतों में लगी फसलो को बर्बाद कर दिया था. एक बैल को मार भी दिया था. शाहदेव ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर हाथियों से हुई क्षति की जानकारी ली. साथ ही वन अधिकारियों से फोन पर बात कर पीड़ितों को मुआवजा देने की मांग की.


 उन्हों ने कहा कि घटना के दो दिनों बाद भी वन विभाग की टीम का घटनास्थल पर नहीं पहुंचना दुर्भाग्यपूर्ण है. इस पर वन विभाग के अधिकारी ने कहा कि रविवार को वन विभाग की टीम नगड़ा गांव जाएगी. ज्ञात हो कि बीते गुरुवार की देर रात जंगली हाथियों के झुंड ने गांव में उत्पात मचाया था. ग्रामीणों के अनुसार 15-16 हाथियों का झुंड गांव में घुस आया और खेतों में लगी फसलों को रौंद डाला. इससे कई किसानों की फसलें पूरी तरह नष्ट हो गईं हैं.


हाथियों ने किसान तीरथ उर्फ प्रयाग साव के बैल को पटककर मार डाला था, जबकि जागेश्वर साव के मुर्गी फार्म को भी तोड़ डाला था. हाथियों के उत्पात से हेमंत साव, प्रेम साव, रविंद्र साव, मनोज साव, बाला साव, चौतरी साव, गोवर्धन साव और हरिचंद्र साव सहित कई किसानों की फसलें पूरी तरह नष्ट हो गईं हैं. मौके पर भाजपा नेता अमित कुमार, राजेंद्र साव, शिवनारायण साव, प्रवीण साव, गोपाल नाथ शाहदेव, आनंद साव, प्रयाग साव, भुनेश्वर साव, नेमा साव, पंकज साव, प्रकाश साव समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp