Search

सरकारी काम में बाधा डालने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई: देवघर SP

Deoghar : देवघर एसपी सौरव कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला पुलिस कार्यालय सभागार में मासिक अपराध गोष्ठी हुई. एसपी ने जिले में अपराध की घटनाओं की गहन समीक्षा की. बैठक में गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा तैयारियों पर भी विशेष चर्चा हुई. जमीन विवाद में हुई फायरिंग की घटना पर एसपी ने कहा कि सरकारी काम में बाधा डालने वालों के खिलाफ आईपीसी की धारा 353 के तहत कार्रवाई की जाएगी.


बैठक में जिले में डकैती, ज्वेलरी से जुड़े अपराध, युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति, साइबर अपराध, लूट व सीसीटीवी कैमरों की अद्यतन स्थिति पर विस्तार से मंथन किया गया. शहर में टाउन आउटपोस्ट को लेकर एसपी सौरव कुमार ने कहा कि इसकी शुरुआत हो चुकी है. इसके जरिए आम लोगों को बेहतर व त्वरित पुलिस सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी. उन्होंने अपराध पर और अधिक प्रभावी ढंग से नियंत्रण के लिए पुलिस पदाधिकारियों को विशेष प्रशिक्षण देने की बात कही. एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन व अपराध नियंत्रण के लिए प्रभावी रणनीति बनाकर काम करने का निर्देश दिया. 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp