Lagatar Desk : दिवाली व छठ के दौरान बिहार के लिए 12 हजार ट्रेन चलाने के फैसले पर वाह वाह करने वालों पर भेजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि सेमीकंडक्टर का प्लांट दूसरे राज्यों में लगेगा और अमृत भारत ट्रेन बिहार के लिए चलाया जायेगा.
आगे कहा कि ट्रेन चलाने का ढ़ोल पीटने से पहले ये सोच लेते कि बिहार से कितने लोगों को दूसरे राज्यों में जाना पड़ता है. पूछियेगा अपने रिश्तेदार से कि कंफर्म टिकट भी मिला या नहीं इतना के बाद भी. एक्टर ने अपने बयान की शुरुआत यह लिख कर किया कि फिर बोलेगा लोग कि खेसरिया बहुत बोल रहा है.
दरअसल बिहार में रोजगार के साधन नहीं है. फैक्टरियां नहीं लगती. कंपनियां नहीं खुलतीं. यह सब दिल्ली, गुजरात, मुंबई में लगते और खुलते हैं. इस कारण बिहार के युवकों को रोजगार की तालाश में दूसरे राज्यों में जाना पड़ता है. जहां उन्हें क्षेत्रियता को लेकर भेदभाव का सामना भी करना पड़ता है.
पीके ने भी उठाया था सवाल
खेसारी लाल यादव ने जो सवाल उठाया है, इससे पहले प्रशांत किशोर ने भी उठाया था. प्रशांत किशोर ने कहा था कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घोषणा है कि दिल्ली, मुंबई, गुजरात जैसे राज्यों से बिहार के वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत की जायेगी.
उनका कहना था कि हमें खुश तब होना चाहिए, जब केंद्र या राज्य सरकार बिहार में ही रोजगार की व्यवस्था करे. फिर इतने सारे वंदे भारत ट्रेन चलाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment