Bihar : बिहार में भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ निगरानी विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है. इसके बावजूद घूसखोर बाज नहीं आ रहे हैं.
ताजा मामला भोजपुर जिले का है, जहां निगरानी विभाग ने आवास सहायक को 5,000 रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है.
तीसरी किस्त जारी करने के लिए घूस
जानकारी के मुताबिक, आवास सहायक मनीष कुमार ने पीएम आवास योजना (ग्रामीण) की तीसरी किस्त जारी करने के नाम पर 10000 रिश्वत की मांग की थी. जिसकी शिकायत वादी रामजी सिंह ने निगरानी विभाग से की थी.
जांच में आरोप सही पाए गए. इसके बाद डीएसपी गौतम कृष्णा के नेतृत्व में पटना से आई निगरानी टीम ने जाल बिछाया और आवास सहायक मनीष कुमार को रंगे हाथों 5000 घूस लेते दबोच लिया.
ये टीम में थे शामिल
इस कार्रवाई में निगरानी विभाग के मोहम्मद निजामुद्दीन, एएसआई रवि शंकर, सिपाही पंकज कुमार और शंभू राय शामिल थे.
दो माह में दूसरी गिरफ्तारी
गौरतलब है कि 10 जुलाई को भोजपुर के पीरो में निगरानी विभाग ने राजस्व कर्मचारी राजा कुमार दास को 20,000 रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था. दो महीने के अंदर यह दूसरी गिरफ्तारी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment