Search

प्रेमानंद महाराज से मिलने वृंदावन पहुंचे एक्टर राजपाल यादव,  वीडियो वायरल

Lagatar desk : प्रेमानंद जी महाराज के भक्तों की लंबी कतार रहती है और कई बॉलीवुड सितारे भी उनसे मिलने के लिए बेताब रहते हैं. अब कॉमेडी के बादशाह राजपाल यादव भी वृंदावन पहुंचे और उन्होंने महाराज जी से आशीर्वाद लिया.

 

मुलाकात के दौरान राजपाल यादव ने अपने अंदाज़ से वहां मौजूद सभी लोगों के चेहरों पर मुस्कान ला दी.राजपाल यादव को वीडियो में प्रेमानंद जी महाराज के पास जाते और फिर उनके सामने बैठते देखा गया. उनके बैठते ही माहौल हल्का-फुल्का और मज़ेदार हो गया.

 

 

 

राजपाल ने मजाकिया अंदाज़ में कह-आज ठीक हूं. मैं बहुत कुछ बोलना चाहता था लेकिन अब कुछ आ ही नहीं रहा. एक पागलपन जैसी गलतफहमी मानकर बैठ गए कि द्वापर हुआ है, कृष्णा जी हुए हैं, सब ग्वाला हुए हैं और मुझे लगता है मनसुखा मैं ही था.उनकी यह बात सुनकर महाराज जी ठहाके मारकर हंस पड़े.

 

 

ये पागलपन जरूर रखना – महाराज जी

राजपाल ने आगे कहा कि वे यह पागलपन हमेशा अपने साथ रखना चाहते हैं. इस पर प्रेमानंद जी महाराज ने मुस्कुराते हुए कहा -ये जरूर रखना. पूरे भारत को हंसाने वाले आप हो, बिल्कुल रखना.राजपाल ने बताया कि लोग उन्हें मजाक में मनसुखा भी बुलाते हैं. इसके बाद उन्होंने एक मंत्र का जाप भी सुनाया, जिसे महाराज जी ने सराहा और उन्हें नामजप करने की सलाह दी. राजपाल बोले-आज मेरा जीवन धन्य हो गया.

 

राजपाल यादव की आने वाली फिल्में

राजपाल यादव आखिरी बार 2024 में रिलीज़ हुई एक्शन थ्रिलर ‘बेबी जॉन’ में दिखाई दिए थे. फिल्म में वरुण धवन, जैकी श्रॉफ, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी भी थे.आगे वे ‘वेलकम’ फ्रैंचाइज़ी के तीसरे पार्ट ‘वेलकम टू द जंगल’ में नजर आने वाले हैं. अक्षय कुमार की इस बड़ी कॉमेडी फिल्म को लेकर दर्शकों में खास उत्साह है.

 

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp