Search

एक्ट्रेस नोरा फतेही से दिल्ली पुलिस ने 4 घंटे तक की पूछताछ, 12 सितंबर को जैकलीन को बुलाया

LagatarDesk : ठग सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ की वसूली मामले में दिल्ली पुलिस ने नोरा फतेही से पूछताछ की. रिपोर्ट्स की मुताबिक, आर्थिक अपराध शाखा ने एक्ट्रेस से करीब 4 घंटे तक पूछताछ की. अब इस मामले में ईओडब्ल्यू जैकलीन फर्नांडीज से पूछताछ करेगी. पुलिस ने 12 सितंबर को एक्ट्रेस को पूछताछ के लिए बुलाया है. इसे भी पढ़ें : बंदगांव">https://lagatar.in/bandgaon-union-ministers-visit-to-singhbhum-area-is-auspicious-for-bjp-and-common-citizens-pawan-shankar-pandey/">बंदगांव

: केंद्रीय मंत्री का सिंहभूम क्षेत्र का दौरा भाजपा व आम नागरिकों के लिए शुभ- पवन शंकर पांडेय

ईओडब्ल्यू ने नोरा से पूछे 50 सवाल

रिपोर्ट्स की मानें तो दिल्ली पुलिस की ईओडब्ल्यू ने नोरा से 50 सवाल पूछे. इसमें एक्ट्रेस को मिले महंगे गिफ्ट्स से लेकर सुकेश के बीच बातचीत और मुलाकात सबकुछ शामिल था. सूत्रों के अनुसार, नोरा ने कहा कि उनका जैकलीन से कोई कनेक्शन नहीं है. सुकेश से उनकी अलग से बातचीत होती थी. इसे भी पढ़ें : पूर्व">https://lagatar.in/the-investigation-of-the-murder-of-two-bodyguards-of-former-mla-and-the-robbery-of-weapons-accelerated-nia-is-interrogating-four-naxalites/">पूर्व

विधायक के दो बॉडीगार्ड की हत्या व हथियार लूट मामले की जांच में तेजी, NIA चार नक्सलियों से कर रही पूछताछ

नेल आर्ट फंक्शन में ठंग सुकेश से हुई थी मुलाकात

पूछताछ में नोरा ने यह भी बताया कि सुकेश की पत्नी से उनकी मुलाकात नेल आर्ट फंक्शन में हुई थी. उस समय सुकेश और उसकी पत्नी ने उन्हें बीएमडब्लू (BMW) कार तोहफे में दी थी. नोरा ने आगे कहा कि उस समय उनको सुकेश के क्रिमिनल बैकग्राउंड के बारे में नहीं पता था. इसे भी पढ़ें : अगस्त">https://lagatar.in/the-countrys-foreign-exchange-reserves-decreased-by-11-932-billion-in-august-gold-reserves-and-fca-also-decreased/">अगस्त

माह में 11.932 अरब डॉलर घटा देश का विदेशी मुद्रा भंडार , गोल्ड रिजर्व और एफसीए में भी गिरावट

सुकेश-नोरा से ईडी पहले कर चुकी है पूछताछ

बता दें कि ईडी ने ठग सुकेश चंदशेखर और नोरा फतेही को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की थी. यह पूछताछ चार्जशीट का भी हिस्सा है. मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में नोरा का स्टेटमेंट भी रिकॉर्ड किया गया था. यह भी खबर थी कि नोरा फतेही ठग सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ गवाह देगी. एक्ट्रेस प्रॉसिक्यूशन की गवाह बनेंगी. इसे भी पढ़ें : संविधान">https://lagatar.in/hearing-in-sc-on-23-september-on-subramanian-swamys-petition-seeking-removal-of-socialism-and-secularism-from-the-preamble-of-the-constitution/">संविधान

की प्रस्तावना से समाजवाद और धर्मनिरपेक्षता को हटाने की मांग वाली सुब्रमण्यन स्वामी की याचिका पर 23 सितंबर को SC में सुनवाई
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp