Search

एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया के घर जल्द गूंजेगी किलकारी, समुद्र किनारे व्हाइट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

Lagatar desk :  देवों के देव महादेव' फेम एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया के घर जल्द ही किलकारी गूंजने वाली है. एक्ट्रेस और उनके पति विकास पाराशर जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर कुछ खूबसूरत तस्वीरों के साथ अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की. इन तस्वीरों में वह अपने पति विकास पाराशर के साथ बीचसाइड मैटरनिटी फोटोशूट कराती नजर आ रही हैं. उन्होंने इस पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा –हमारा अब तक का सबसे बड़ा एडवेंचर.

 

तस्वीरों में सोनारिका व्हाइट लेस बॉडीकॉन ड्रेस में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं, वहीं कुछ तस्वीरों में उनके साथ विकास भी नजर आ रहे हैं. सूर्यास्त के मनमोहक नजारे के बीच खिंची इन तस्वीरों को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं और कपल को ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं.

 

 

2024 में की थी शादी


सोनारिका भदौरिया ने 18 फरवरी 2024 को बिजनेसमैन विकास पाराशर से शादी की थी. दोनों काफी समय से एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे और उन्होंने एक निजी समारोह में परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए थे. शादी के बाद सोनारिका ने टीवी से कुछ समय के लिए ब्रेक लिया था.

 

सोनारिका का करियर


सोनारिका ने 2011 में टीवी शो ‘तुम देना साथ मेरा’ से अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन उन्हें असली पहचान मिली ‘देवों के देव महादेव’ में देवी पार्वती के किरदार से. इसके बाद उन्होंने पृथ्वी वल्लभ – इतिहास भी रहस्य भी, दास्तान-ए-मोहब्बत सलीम अनारकली’ और ‘इश्क में मरजावां’ जैसे कई लोकप्रिय टीवी शोज़ में काम किया.टीवी के अलावा सोनारिका ने कई साउथ इंडियन फिल्मों और बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बनाई है. उन्होंने जादूगाडु, स्पीडुन्नोडु, ईदो रकम आदो रकम’, सांसें, इंद्रजीत और हिंदुत्व जैसी फिल्मों में अभिनय किया है.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp