Ranchi : अपर प्रशासक संजय कुमार ने आज रांची नगर निगम कार्यालय की कई शाखाओं का अचानक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों की उपस्थिति, कार्यशैली और कार्यालय की सफाई की जांच की.
निरीक्षण में जो कर्मचारी बिना बताए अनुपस्थित पाए गए, उनके खिलाफ शोकॉज नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया. छुट्टी पर रहने वाले कर्मचारियों के आवेदन और उपस्थिति रजिस्टर भी जांचे गए ताकि कोई बिना अनुमति अनुपस्थित न रहे.
अपर प्रशासक ने कहा कि काम में लापरवाही और अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने सभी शाखा प्रभारियों को निर्देश दिया कि रोजाना उपस्थिति रजिस्टर की जांच करें और कार्यालय की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें.
सभी कर्मचारियों को समय पर दफ्तर आने, जिम्मेदारी से काम करने और नागरिकों से शालीन व्यवहार करने की सलाह दी गई. निरीक्षण के दौरान कार्यालय अधीक्षक, नगर प्रबंधक और अन्य अधिकारी मौजूद थे.



Leave a Comment