Ranchi : झारखंड में बीएचएमएस कोर्स में दाखिले के लिए राज्य कोटा की खाली सीटों पर अतिरिक्त ऑनलाइन काउंसलिंग कराई जाएगी. यह काउंसलिंग गोड्डा स्थित राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल परसपानी और राज्य के निजी होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेजों में रिक्त सीटों के लिए आयोजित की जा रही है.
इसमें गढ़वा स्थित आरोग्यम होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल और रांची के नामकुम स्थित मां कलावती होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज शामिल हैं.इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी 18 जनवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं. निर्धारित तिथि के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
राज्य मेरिट सूची 19 जनवरी 2026 को जारी की जाएगी. इसके बाद उसी दिन से सीट आवंटन के लिए चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी. चॉइस फिलिंग की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है. इसके आधार पर 21 जनवरी से 23 जनवरी 2026 तक अस्थायी सीट आवंटन पत्र जारी किए जाएंगे. इसी अवधि में संबंधित संस्थानों में प्रमाण पत्र सत्यापन और नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.
इस अतिरिक्त काउंसलिंग में वही अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे, जिन्हें अब तक किसी भी ऑल इंडिया या राज्य स्तरीय काउंसलिंग के माध्यम से सीट आवंटित नहीं हुई है. जिन उम्मीदवारों का नाम पहले से विशेष स्ट्रे राउंड की राज्य मेरिट सूची में शामिल है, उन्हें दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी. अन्य सभी पात्र अभ्यर्थियों को नई आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी.
अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे समय पर ऑनलाइन आवेदन करें और सभी आवश्यक दस्तावेज तैयार रखें, ताकि नामांकन के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो. यह अतिरिक्त काउंसलिंग राज्य में बीएचएमएस की शेष सीटों को भरने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment