Motihari: बिहार के मोतिहारी जिले के निर्माणाधीन विराट रामायण मंदिर में विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग शनिवार को स्थापित हो गया है. शिवलिंग की स्थापना पूरे वैदिक मंत्रोच्चार और विधि विधान से किया गया. मंदिर में शिवलिंग स्थापना को लेकर बिहार सहित देशभर के श्रद्धालुओं में उत्साह और हर्ष नजर आया. इस कार्यक्रम में सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और डिप्टी सीएम विजय सिन्हा शामिल हुए.
मंदिर में विश्व के सबसे बड़े शिवलिंग स्थापना से पहले भारी भरकम शिवलिंग को उठाने के लिए 2 क्रेन मंगवाए गए. जिनकी मदद से शिवलिंग को स्थापित किया गया. गाजे-बाजे और ढोल नगाड़े और पूजा पाठ के साथ कथवलिया स्थित विराट रामायण मंदिर में स्थापित किया गया. साथ ही शिवलिंग पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी की गई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी स्थापना कार्यक्रम में शरीक हुए, उन्होंने मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना की और मंदिर निर्माण की प्रगति की जानकारी ली. सीएम नीतीश ने कहा कि, मंदिर के निर्माण से क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी. साथ ही कहा कि, विराट रामायण मंदिर धार्मिक और पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है.
श्यान कुणाल बोले
महावीर मंदिर न्यास के सचिव शायन कुणाल और उनकी पत्नी, सांसद शांभवी चौधरी जजमान की भूमिका निभाई. श्यान कुणाल ने कहा कि यह मंदिर उनके पिता का सपना था, जो अब धीरे-धीरे साकार होता दिख रहा है. उन्होंने कहा कि, विराट रामायण मंदिर का निर्माण तेजी से चल रहा है जो साल 2030 तक भव्य मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा. शिवलिंग को तमिलनाडु के महाबलीपुरम से 45 दिनों की यात्रा के बाद चंपारण लाया गया. यह शिवलिंग ब्लैक ग्रेनाइट पत्थर से बना है, जो कि 33 फीट लंबा है और इसका वजन 210 टन है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment