Koderma : कोडरमा जिला में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में जिला स्वास्थ्य समिति ने बड़ा कदम उठाया है. जिले के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, पॉलीक्लिनिक और अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर में विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं चिकित्सा पदाधिकारियों की बहाली के लिए वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा. इसे लेकर जिला स्वास्थ्य समिति कोडरमा की ओर से आधिकारिक आदेश जारी कर दिया गया है.
जारी सूचना के अनुसार, 15वें वित्त आयोग के तहत संचालित स्वास्थ्य संस्थानों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवा ली जाएगी. यह वॉक इन इंटरव्यू 22 जनवरी 2026 को सिविल सर्जन कार्यालय, कोडरमा में पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक आयोजित किया जाएगा.
विशेषज्ञ चिकित्सकों के लिए मेडिसिन, ऑब्स एंड गायनी, पीडियाट्रिक्स, ऑप्थाल्मोलॉजी, डर्मेटोलॉजी, साइकियाट्री और डेंटल विभाग में नियुक्ति की जाएगी. इसके लिए मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस के साथ संबंधित विषय में पीजी डिग्री या स्पेशलिटी की डिग्री अनिवार्य होगी. अधिकतम आयु सीमा 67 वर्ष निर्धारित की गई है. मानदेय साक्षात्कार के समय तय किया जाएगा और भुगतान प्रति घंटे के आधार पर किया जाएगा.
इसके अलावा नगर पंचायत डोमचांच क्षेत्र के वार्ड संख्या 5 शेखसराय में चिकित्सा पदाधिकारी की नियुक्ति भी की जाएगी. इसके लिए एमबीबीएस डिग्री अनिवार्य रखी गई है. चयनित चिकित्सक को प्रतिमाह 63 हजार रुपये मानदेय दिया जाएगा. कार्य का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित किया गया है.
जिला स्वास्थ्य समिति ने स्पष्ट किया है कि वॉक इन इंटरव्यू में चयनित विशेषज्ञों और चिकित्सा पदाधिकारियों को भविष्य में किसी प्रकार का नियमितीकरण का दावा नहीं होगा. साथ ही साक्षात्कार में भाग लेने के लिए किसी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा.
इच्छुक अभ्यर्थियों को निर्देश दिया गया है कि वे निर्धारित तिथि को अपने बायोडाटा, सभी मूल प्रमाण पत्र और उनकी छायाप्रति के साथ सिविल सर्जन कार्यालय, कोडरमा में उपस्थित हों. जिला स्वास्थ्य समिति ने इसे जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में एक अहम पहल बताया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment