Ranchi : झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय (Central University of Jharkhand – CUJ) ने विभिन्न शैक्षणिक विभागों में अस्थायी सहायक प्राध्यापक (Assistant Professor – Temporary) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.
यह नियुक्ति पूर्णतः अस्थायी होगी और चयनित अभ्यर्थियों को ₹57,700 प्रति माह की समेकित मानदेय राशि प्रदान की जाएगी. प्रारंभिक रूप से नियुक्ति एक सेमेस्टर के लिए होगी, जिसे विश्वविद्यालय की आवश्यकता एवं उम्मीदवार के संतोषजनक प्रदर्शन के आधार पर आगे बढ़ाया जा सकता है.
11 विभागों में 14 पद
इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत कुल 14 पद विभिन्न विभागों में भरे जाएंगे. इनमें वाणिज्य एवं वित्तीय अध्ययन, कंप्यूटर विज्ञान एवं अभियांत्रिकी, अर्थशास्त्र एवं विकास अध्ययन, ऊर्जा अभियांत्रिकी, अंग्रेज़ी अध्ययन, पर्यावरण विज्ञान, कोरियन भाषा, भूगोल, जीवन विज्ञान, धातुकर्म एवं सामग्री अभियांत्रिकी तथा प्रदर्शन कला विभाग शामिल हैं.आरक्षण भारत सरकार एवं यूजीसी के नियमानुसार लागू होगा. पद अनारक्षित (UR), ओबीसी, एससी, एसटी और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के लिए निर्धारित हैं.
शैक्षणिक योग्यता
आवश्यक योग्यता यूजीसी मानकों के अनुसार निर्धारित की गई है. सामान्यतः संबंधित विषय में न्यूनतम 55% अंकों के साथ स्नातकोत्तर डिग्री तथा NET/CSIR-NET या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. आरक्षित वर्गों को अंकों में नियमानुसार छूट दी जाएगी. पीएचडी धारकों को भी यूजीसी नियमों के अंतर्गत पात्रता का लाभ मिलेगा.
आवेदन प्रक्रिया
इच्छुक उम्मीदवारों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध आवेदन पत्र भरकर अपने सभी प्रमाण-पत्रों के साथ ई-मेल के माध्यम से tempfaculty.recruitment@cuj.ac.in
पर 18 जनवरी 2026 को शाम 5:00 बजे तक भेजना होगा. ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
साक्षात्कार तिथियां
शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों के लिए साक्षात्कार 21 से 24 जनवरी 2026 के बीच आयोजित किए जाएंगे. विभागवार साक्षात्कार तिथियां विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित की गई हैं, जिनकी सूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी.
साक्षात्कार स्थल
साक्षात्कार का आयोजन झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्थायी परिसर, चेरी-मनातू, कांके, रांची में किया जाएगा.विश्वविद्यालय प्रशासन ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे आवेदन करने से पूर्व पात्रता शर्तों को ध्यानपूर्वक पढ़ लें तथा नवीनतम सूचनाओं के लिए नियमित रूप से विश्वविद्यालय की वेबसाइट देखते रहें.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment