Ranchi : आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड (एपीएनआरएल) ने अपनी 15वीं वर्षगांठ के अवसर पर सामाजिक सरोकार और कर्मचारी सम्मान का अनूठा उदाहरण पेश किया. इस मौके पर कंपनी ने बुजुर्गों के कल्याण को ध्यान में रखते हुए 'महादेव ओल्ड एज योजना' का शुभारंभ किया और कारखाने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 23 कर्मचारियों को सम्मानित किया.
'महादेव ओल्ड एज योजना' का अनावरण
कंपनी ने बुजुर्गों के कल्याण को ध्यान में रखते हुए 'महादेव ओल्ड ऐज योजना' का शुभारंभ किया, जिसका उद्देश्य बुजुर्गों को सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है. इस योजना के तहत 89 वर्षीय बुजुर्ग महिला को लाभान्वित किया गया, जिन्हें निदेशक निर्मल कुमार अग्रवाल ने सम्मानित किया. कारखाने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 23 कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिनके योगदान को कंपनी ने सराहा.
ग्रामीण और कर्मठ कर्मियों की निष्ठा ही गौरवशाली यात्रा के सच्चे साझेदार
निदेशक निर्मल कुमार अग्रवाल ने कहा कि ग्रामीण भाइयों और कर्मठ कर्मचारियों की निष्ठा और समर्पण ही इस 15 वर्षों की गौरवशाली यात्रा के सच्चे साझेदार हैं. सीसीएल के जीएम अजीत सिंह ने कहा कि कंपनी सिर्फ औद्योगिक क्षेत्र में ही नहीं बल्कि सामाजिक क्षेत्र में भी सकारात्मक योगदान कर रही है. समाजसेवी अशोक गोयल ने कहा कि अग्रवाल बंधू आधुनिक पावर के रूप में रोजगार उपलब्ध कराने के साथ-साथ सामाजिक सरोकार में भी अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं.
Leave a Comment