Ranchi : प्रो आदित्य साहू ने शुक्रवार को यानि बसंत पंचमी के दिन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण के पूर्व प्रदेश कार्यालय में पूजा और हवन हुआ.
इसमें प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू, नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह सहित प्रदेश पदाधिकारी, नेता कार्यकर्ता शामिल हुए. पदभार ग्रहण करने के बाद आदित्य साहू को भाजपा नेताओं ने बधाई और शुभकामनाएं दी.
अब तक भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष
• दुखा भगतः वर्ष 1998 से दिसंबर 2001
• अभयकांत प्रसादः दिसंबर 2001 से जुलाई 2004
• रघुवर दासः जुलाई 2004 से मई 2005
• यदुनाथ पांडेयः मई 2005 से अक्टूबर 2007
• पशुपतिनाथ सिंहः अक्टूबर 2007 से जनवरी 2009
• रघुवर दासः जनवरी 2009 से सितंबर 2010
• दिनेशानंद गोस्वामीः सितंबर 2010 से मार्च 2013
• रवींद्र रायः मार्च 2013 से अगस्त 2016
• लक्ष्मण गिलुआः अगस्त 2016 से फरवरी 2020
• दीपक प्रकाशः फरवरी 2020 से जुलाई 2023
• बाबूलाल मरांडीः जुलाई 2023 से जनवरी 2026
• आदित्य साहूः जनवरी 2026 से ...................
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment