Search

गिरिडीह : अंबेडकर चौक पर चला वाहन चेकिंग अभियान, हटाई गई ब्लैक फिल्में व अवैध लाइटें

Giridih :   जिले के अंबेडकर चौक पर गुरुवार की देर रात सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. यह अभियान ट्रैफिक पुलिस ने शहर में यातायात उल्लंघन के बढ़ते मामलों और सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखकर किया. 

 

चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने चारपहिया वाहनों पर अवैध रूप से लगी ब्लैक फिल्म मौके पर ही उतरवायी और वाहन चालकों को सख्त हिदायत दी कि आगे से किसी भी प्रकार की ब्लैक फिल्म का प्रयोग न करें, वरना जुर्माना व कानूनी कार्रवाई की जाएगी. 

 

जांच के दौरान कई टोटो (ई-रिक्शा) भी पकड़े गए, जिनमें अवैध लाल-पीली लाइट लगी हुई थी. सभी टोटो को रोककर लाइट हटवाई गई और चालकों को निर्देश दिया गया कि इस प्रकार की लाइट का इस्तेमाल ना करें. केवल अधिकृत आपातकालीन वाहनों को ही इस तरह की लाइट लगाने की अनुमति है. 

 

अभियान के दौरान डीएसपी-2 कौशर अली और ट्रैफिक इंस्पेक्टर दुगनो टोपनो मौके पर मौजूद रहे और कार्रवाई की निगरानी की. अधिकारियों ने चालकों को हेलमेट, सीट बेल्ट, वैध कागजात और निर्धारित गति सीमा का पालन करने की हिदायत भी दी.

 

डीएसपी-2 कौशर अली ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के तहत यह अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान सिर्फ एक दिन के लिए नहीं है, बल्कि आगे भी नियमित रूप से जारी रहेगी. नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण लगाया जा सके और शहर में सुचारू व सुरक्षित यातायात व्यवस्था कायम हो, 

 

 ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों से अपील की कि नियमों का पालन केवल दंड से बचने के लिए नहीं, बल्कि अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए भी आवश्यक है. 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp