Search

पलामू: वित्त मंत्री से मिले दैनिक भत्ता कर्मी, नियमितीकरण की रखी मांग

Palamu : नगर निगम मेदिनीनगर में कार्यरत दैनिक भत्ता कर्मियों ने वित्त मंत्री से मिलकर नियमितीकरण की मांग की. निगम में 10 वर्षों से अधिक समय से 54 कर्मी दैनिक भत्ता पर कार्यरत हैं. इसके अलावा लगभग 50 कर्मी 5 वर्षों से अधिक अवधि से अनुबंध के आधार पर सेवा दे रहे हैं.

 

कर्मियों का कहना है कि वे धूप, गर्मी, बरसात, कोरोना काल जैसी विपरीत परिस्थितियों में भी लगातार शहर की सफाई व्यवस्था और निगम सेवाओं को सुचारू बनाए रखने में जुटे रहे हैं. बावजूद इसके आज तक उन्हें नियमित नहीं किया गया. वे सरकारी सुविधाओं और सामाजिक सुरक्षा से वंचित हैं.

 

कर्मियों ने बताया कि निगम में कई ऐसे कर्मचारी हैं, जो 20 से 25 वर्षों से सेवा दे रहे हैं, लेकिन आज भी उन्हें केवल दैनिक भत्ता मिलता है. दुखद बात यह है कि कुछ कर्मियों की मृत्यु भी सेवा के दौरान दैनिक भत्ता की स्थिति में हो चुकी है, जिससे उनके परिवारों को गंभीर आर्थिक संकट झेलना पड़ा.

 

कर्मियों ने राज्य सरकार से मांग की है कि जो कर्मचारी 5 वर्षों से अधिक समय से अनुबंध पर और 10 वर्षों से अधिक समय से सेवा दे रहे हैं, उनकी सेवा नियमित की जाए. इससे उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा और वेतन में भी सुधार होगा.

 

इस दौरान बिशुन राम,अंकित कुमार गौतम,छोटेलाल गुप्ता,मनोज राम,संजय राम,माया देवी,मदन राम , अनिल राम, आर्यन कुमार, संतोष कुमार,अमरेंद्र कुमार मेहता, पवन कुमार, मानव देवी, बेबी देवी, गुड्डू कुमार, सरिता,प्रभा, मेरून, चंदा देवी,पूनम देवी,गौतम कुमार, अखिलेश राम, प्रमोद राम व अजय राम मौजूद रहे.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp