Ranchi: प्रो आदित्य साहू भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने के बाद जमशेदपुर पहुंचे. वहां वे पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, रघुवर दास,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, सांसद विद्युत वरण महतो के साथ लापता कैरव गांधी के आवास पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की.
आदित्य साहू ने परिजनों को ढाढस बंधाया और कहा कि भाजपा संकट की घड़ी में उनके साथ खड़ी है. कहा कि भाजपा के प्रयासों से आज राज्य के 50 से अधिक लापता बच्चे बरामद हुए हैं. कैरव को भी ढूंढ निकालने के लिए भाजपा लगातार प्रशासन पर दबाव बना रही है.
साहू ने वहां के जिलाध्यक्ष को 24 जनवरी को जमशेदपुर में एसएसपी से मुलाकात कर शीघ्र कैरव को पता लगाने के लिए ज्ञापन देने का निर्देश दिया. कहा कि 27 जनवरी को उनके नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय पार्टी प्रतिनिधिमंडल इस संदर्भ में डीजीपी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपेगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment