- 23 से 25 जनवरी तक पांच जिलों का दौरा करेंगे
Ranchi : भाजपा के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन के विधिवत पदभार ग्रहण के बाद अब झारखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद आदित्य साहू 23 जनवरी को वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करेंगे. यह कार्यक्रम भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित किया जाएगा.
23 जनवरी को सुबह 10 बजे से प्रदेश कार्यालय में पूजा और हवन का आयोजन किया जाएगा. पूजा पाठ के बाद आदित्य साहू निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी से कार्यालय कक्ष में विधिवत पदभार ग्रहण करेंगे. इस अवसर पर प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, पार्टी के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे.
पदभार ग्रहण के बाद प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू 24 और 25 जनवरी को सांगठनिक यात्रा पर रहेंगे. प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संताल परगना प्रमंडल प्रभारी बालमुकुंद सहाय ने बताया कि इस दौरान पांच जिलों गिरिडीह, देवघर, दुमका, जामताड़ा और धनबाद में स्वागत एवं अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं.
24 जनवरी को आदित्य साहू अपने आवास से प्रस्थान कर रामगढ़ और हजारीबाग होते हुए डुमरी पहुंचेंगे. दोपहर 12.30 बजे गिरिडीह जिला समिति की ओर से स्वागत समारोह आयोजित किया जाएगा.
इसके बाद दोपहर 3.30 बजे देवघर जिले के कार्यकर्ताओं द्वारा नरेंद्र भवन जसीडीह में उनका स्वागत किया जाएगा. उसी दिन वे देवघर जिला कार्यालय में रात्रि विश्राम करेंगे.
25 जनवरी को प्रदेश अध्यक्ष सुबह 8 बजे देवघर के बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद बाबाधाम देवघर से दुमका जाने के क्रम में तालझारी, नंदी चौक बासुकीनाथ, जामा चौक और टॉवर चौक दुमका में कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जाएगा. पूर्वाह्न 11.30 बजे सिदो कान्हो इंडोर स्टेडियम दुमका में मुख्य स्वागत समारोह आयोजित है.
इसी दिन दोपहर 2 बजे फतेहपुर जामताड़ा और शाम 5 बजे धनबाद टाउन हॉल में स्वागत एवं सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा. पार्टी के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष के इस दौरे से संगठन को नई ऊर्जा मिलेगी और आगामी कार्यक्रमों को गति मिलेगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment